‘गणतंत्र के रक्षक’ अवार्ड-2025


मध्यप्रदेश खंडवा स्थित गौरीकुंज सभागृह में वर्ष 2025 में सामाजिक संस्था ‘शुरुआत’ सेस द्वारा पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में कार्य करने के लिए ‘प्रकृति दर्शन’ पत्रिका के संपादक संदीप कुमार शर्मा को ‘गणतंत्र के रक्षक’ अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह अवार्ड ख्यात पत्रकार और वरिष्ठ लेखक राजेश बादल जी द्वारा प्रदान किया गया। इस दौरान सेस संस्था के कार्यक्रम संयोजक आसिफ सिद्वीकी और शबीना शेख सिद्वीकी मौजूद थीं।
वृक्ष मित्र सम्मान समारोह-2024




श्री कल्पतरु संस्थान द्वारा वर्ष 2024 में जयपुर के टोंक रोड स्थित स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ एग्रीकल्चर मेंनेजमैंट के सभागृह में ‘वृक्ष मित्र सम्मान समारोह’ महामहिम राज्यपाल श्री कलराज मिश्रा जी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। यहां राज्यपाल महोदय द्वारा राष्ट्रीय मासिक पत्रिका ‘प्रकृति दर्शन’ के संपादक संदीप कुमार शर्मा को वृक्ष मित्र अवार्ड प्रदान किया गया। समीप हैं कल्पतरु संस्थान के ट्रीमैन ऑफ इंडिया के तौर पर पहचाने जाने वाले श्री विष्णु लांबा जी।