Before the publication of Prakriti Darshan magazine, there was a lot of discussion with environmentalist colleagues. The main topics were brainstormed and the direction was decided. This was the reason that from the very first issue, we are moving forward focusing the magazine on those topics in which scope for improvement is being explored globally today. What we have done till now... it is just the beginning but still what we did is mentioned below-

So far we have chosen the topics of the issue of the magazine...


Rivers - This issue on rivers focused on their current situation.

Drought- Drought is a global problem and this issue was on that.

Flood- Flood is a deep problem for the country, this issue was focused on it

Pollution- This issue was focused on pollution of water, land, sky

Rain - This issue focused entirely on rain

Disaster - This issue focused on the major disasters so far with the Corona transition period Whose World, Who's Better - Points Focused on Wildlife and life of human being.

Our Waterman- This issue focused on - Magsaysay Awardee Dr. Rajendra Singh

Life on the Sand - This issue was focused on life on human being on the desert

Glaciers, Hills and Life in Trouble – This important point focused on the untimely melting of glaciers in the world, including Uttarakhand.

Birds in our world - this issue focused on the lives of birds

Our Roof, Greenery for all – This issue focused on terrace gardening.

How many Bundelkhand ? - This issue focused on the drought and thirst of Bundelkhand.

The question of oxygen – everyone has seen the shortage of medical oxygen in Corona, this issue was focused on medical and natural oxygen.

Har Boond Amrit

Every Drop is a Nectar - This issue was divided into two parts, the first part containing articles on the life of eminent environmentalist Sunderlal Bahuguna ji and the second part containing articles on rain.

We have done this new experiment of improvement

We have a very good feeling that along with environmental awareness, land reforms are also very important, so we have made some efforts-

- With the second issue of our magazine, we sent gooseberry seeds in a small paper packet to the readers and requested them to plant their seeds in pots. This experiment was completely successful when the readers planted those seeds in pots And also send us photographs.



We did a postcard campaign with the issue of the magazine in which some important demands were raised before the government regarding environmental protection.



Patrika Prakriti Darshan jointly with NGO Gopal Dutt Shikshan Samiti has launched a plantation campaign 'Hari Ho Vasundhara', in which Neem, Peepal, Gooseberry plants are being planted, as well as paying attention to making them trees. He is going.



We made another effort to increase the awareness of writing on nature, we also sent letters of appreciation to the authors of our magazine.

प्रकृति दर्शन पत्रिका के प्रकाशन के पूर्व पर्यावरणविद् साथियों से काफी चर्चा की गई। मुख्य विषयों पर मंथन हुआ और दिशा तय की गई। यही कारण था कि पहले ही अंक से हम उन विषयों पर पत्रिका को केंद्रित करते हुए आगे की ओर चल रहे हैं जिनमें आज वैश्विक तौर पर सुधार की गुंजाइश तलाशी जा रही है। हमने अब तक क्या किया...अभी शुरुआत है लेकिन फिर भी जो किया वह नीचे उल्लेखित है-

अब तक पत्रिका के अंकों के विषय हमने जो चुने हैं...
नदियां-
नदियों पर यह अंक उनके मौजूदा हालात पर केंद्रित था।

सूखा-
सूखा वैश्विक समस्या है और यह अंक उसी पर था।

बाढ़-
देश के लिए बाढ़ एक गहरी समस्या है यह अंक उसी पर केंद्रित था

प्रदूषण-
यह अंक जल, थल, नभ के प्रदूषण पर केंद्रित था

बारिश-
यह अंक पूरी तरह बारिश पर केंद्रित था

आपदा-
कोरोना संक्रमण काल के साथ अब तक की प्रमुख आपदाओं पर यह अंक केंद्रित था

किसकी दुनिया, कौन बेहतर-
वन्य जीवों पर केंद्रित अंक

हमारे जलपुरुष –
मैग्सेसे अवार्ड से सम्मानित डॉ. राजेंद्रसिंह पर यह अंक केंद्रित था

रेत पर जिंदगी-
रेगिस्तान पर यह अंक केंद्रित था

मुश्किल में ग्लेशियर, पहाड और जीवन-
उत्तराखंड सहित दुनिया में ग्लेशियर असमय पिघलने पर यह महत्वपूर्ण अंक केंद्रित था।

हमारी दुनिया में परिंदे-
यह अंक परिंदों के जीवन केंद्रित था

अपनी छत, सबकी हरियाली-
यह अंक टेरेस गार्डनिंग पर केंद्रित था।

...और कितने बुंदेलखंड-
यह अंक बुंदेलखंड के सूखे और प्यास पर केंद्रित था।

सवाल आक्सीजन का है-
कोरोना में मेडिकल ऑक्सीजन की किल्लत सभी ने देखी है, यह अंक मेडिकल और प्राकृतिक ऑक्सीजन पर केंद्रित था।

हर बूंद अमृत-
यह अंक दो हिस्सों में विभाजित था, पहले हिस्से में ख्यात पर्यावरणविद सुंदरलाल बहुगुणा जी के जीवन पर आलेख थे और दूसरे हिस्से में बारिश पर आलेख थे।

हमने सुधार के यह नये प्रयोग किए हैं
हमें इस बात का बखूबी अहसास है कि पर्यावरण के प्रति जागरुकता के साथ ही जमीनी सुधार भी बेहद महत्वपूर्ण हैं इसलिए हमने कुछ प्रयास किए हैं-
- हमने अपनी पत्रिका के दूसरे अंक के साथ पाठकों के लिए एक कागज के छोटे पैकेट में आंवले के बीज भेजे और उनसे गमलों में उनके बीजारोपण का अनुरोध किया था यह प्रयोग तब पूरी तरह से सफल रहा जब पाठकों ने उन बीजों को गमलों में रोपित किया और हमें फोटोग्राफ भी भेजे।

- हमने पत्रिका के अंक के साथ एक पोस्टकार्ड अभियान चलाया जिसमें सरकार के समक्ष पर्यावरण संरक्षण को लेकर पर कुछ महत्वपूर्ण मांगें उठाई गई थीं।

- पत्रिका प्रकृति दर्शन ने एनजीओ गोपालदत्त शिक्षण समिति के साथ मिलकर संयुक्त तौर पर पौधारोपण अभियान ‘हरी हो वसुंधरा’ चलाया है इसमें नीम, पीपल, आंवले के पौधों का रोपण किया जा रहा है, साथ ही उन्हें वृक्ष बनाने की ओर प्रमुखता से ध्यान दिया जा रहा है।

- हमने एक और प्रयास किया जिससे प्रकृति पर लेखन के प्रति जागरुकता में वृद्धि हो सके, हमने अपनी पत्रिका के लेखकों को प्रशंसा पत्र भी प्रेषित किए।