Nature is not just for consumption, it is a pure and uninterrupted process. Human beings have a relation with nature... but in the past years, the materialistic ideology has ruined that relationship. Now is the time that we have to decide our own responsibilities towards nature, we have to decide what we can do better for our nature, during disasters every time somewhere the truth comes on our tongue that it is nature's wrath. Yes, there is no anger, it is an imbalance which we have deepened, if we cooperate with nature, if we destroy its system, then surely believe that the future of human will not be safe.

Prakriti Darshan Patrika is a written document on the conservation of nature along with its various developments. We are serious on every subject on which the humanitarian crisis is about to deepen…. Your cooperation is needed because together we can get out of every crisis safely. We are not just bringing out a magazine on nature, we are also working on grassroots awareness through this medium, we are also a part of a massive plantation campaign 'Hari Ho Vasundhara' on the crisis like global warming. We want change and we will show it by making changes…Because nature doesn't operate as we want, it operates as it wants….

Along with nature conservation, we have to germinate the seeds of deep awareness among the common people because common man in our country does not know what dangers nature is facing and how to avoid them. We believe that nature will not improve unless every common man makes his participation in it voluntarily, no improvement will be successful unless holistic and completely self-motivated efforts are initiated on it…. Global concern is right in its place, but until global concern reaches the common people of the countries of the world, the pace of improvement will be very slow because this is a subject that has never been seriously considered…. Even today, I strongly deny that nature can be preserved only by government efforts, unless the general public will not participate in it voluntarily, unless it accepts the responsibility, the reform will not gain momentum... .

A request....
Every person decides that he has to plant ten saplings in his entire life and make them a tree.

प्रकृति केवल उपभोग करने के लिए नहीं है वह एक निर्मल और निर्बाध प्रक्रिया है। मानव का प्रकृति से एक रिश्ता है अहसासों का...लेकिन बीते वर्षों में भौतिकवादी विचारधारा ने उस रिश्ते को खंडित कर दिया है। अब समय है कि हमें प्रकृति के प्रति अपनी जिम्मेदारियां खुद तय करनी होंगी, खुद तय करना होगा कि हम अपनी प्रकृति के लिए क्या बेहतर कर सकते हैं, आपदाओं के दौरान हर बार कहीं न कहीं सच हमारी जुबान पर आता है कि यह प्रकृति का क्रोध है...दरअसल क्रोध नहीं है वह एक असुंतलन है जिसे हमने गहराया है, हम प्रकृति सहयोग करें उसके सिस्टम को यदि हम बर्बाद करेंगे तब निश्चित मानिये कि मानव का भविष्य भी सुरक्षित नहीं रहेगा....।

प्रकृति दर्शन पत्रिका, प्रकृति के संरक्षण के साथ उसके विभिन्न घटनाक्रमों पर एक लिखित दस्तावेज है। हम उस प्रत्येक विषय पर गंभीर हैं जिन्हें लेकर मानवीय संकट गहराने वाला है...। सहयोग चाहिए आपका क्योंकि मिलकर हर संकट से सुरक्षित निकला जा सकता है....। हम प्रकृति पर केवल एक पत्रिका नहीं निकाल रहे हैं हम इस माध्यम से जमीनी जागरुकता पर भी काम कर रहे हैं, ग्लोबन वार्मिंग जैसे संकट पर हम वृहद पौधारोपण अभियान ‘हरी हो वसुंधरा’ का हिस्सा भी हैं। हम बदलाव चाहते हैं और बदलाव करके दिखाएंगे...क्योंकि प्रकृति वैसे संचालित नहीं होती जैसे हम चाहते हैं, वह वैसे संचालित होती है जैसे वह चाहती है....।

हमें प्रकृति संरक्षण के साथ आम जन में गहरी जागरुकता के भी बीज अंकुरित करने हैं क्योंकि हमारे देश में आम व्यक्ति यह नहीं जानता कि प्रकृति किन खतरों से घिर रही है और उनसे कैसे बचा जा सकता है। हमारा मानना है कि प्रकृति में तब तक सुधार नहीं आएगा जब तक हर आम व्यक्ति उसमें अपनी भागीदारी स्वेच्छा से सुनिश्चित नहीं करता, कोई सुधार तब तक सफल नहीं होगा जब तक उस पर समग्र और पूरी तरह से स्वप्रेरित प्रयास आरंभ नहीं होते...। वैश्विक चिंता अपनी जगह ठीक हैं लेकिन वैश्विक चिंता जब तक दुनिया के देशों के आम व्यक्तियों की समझ तक नहीं पहुंचेगी सुधार की गति बहुत धीमी रहेगी क्योंकि यह वह विषय है जिस पर कभी गंभीरता से मनन नहीं हो पाया...। मैं आज भी इस बात को पूरी ताकत से नकारता हूं कि केवल सरकारी प्रयासों से ही प्रकृति संरक्षित हो सकते हैं, जब तक उसमें आम जन स्वप्रेरणा से भागीदारी नहीं निभाएगा, जब तक वह जिम्मेदारी नहीं मानेगा तब तक सुधार को गति नहीं मिलेगी...।

एक निवेदन....
हरेक व्यक्ति तय कि उसे अपनी पूरी उम्र में दस पौधे लगाकर उन्हें वृक्ष बनाना है...